भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के कथित फोन ट्रैप और धमकी मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान सामने आया है। कहा कि- प्रदेश में पूर्व गृहमंत्री असुरक्षित है, माफिया का राज है। पूर्व गृहमंत्री रो रहे हैं, उन्हें धमकियां मिल रही हैं,बार-बार कह रहे हैं फोन ट्रैप हो रहा है। यह माफियाओं की सरकार है, शिक्षा माफिया, ड्रग माफिया, यह माफिया राजनीतिक लोगों को धमकाने का काम कर रहे हैं। मुझे दुख है यहां जनता का नहीं जंगल का राज है।
बता दें कि सागर जिला योजना समिति की बैठक में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्थानीय पुलिस पर CDR निकालने के कथित आरोप लगाया था। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया है। कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि- बीजेपी खुफिया तंत्र का गलत इस्तेमाल कर रही है। अगर भूपेंद्र सिंह शिकायत करें तो केस दर्ज जरूर होगा। अब बीजेपी को अपने ही लोगों से डरने की जरूरत है हमसे नहीं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि हम जिस बात को बार-बार कह रहे हैं कि यह मोहन यादव की सरकार नहीं है, बीजेपी की सरकार नहीं है जनता की भी सरकार नहीं है, यह माफियाओं की सरकार है। ड्रग भू माफिया अलग-अलग माफियाओं की सरकार है। राजनीतिक लोगों को भी धमकाने के लिए माफिया है। मुझे दुख है कि अब जनता का राज नहीं जंगल राज है।