Breaking News

गोरखपुर में ब्रिज का गिरा गॉर्डर, दबकर इंस्पेक्टर की मौत, 1 जवान गंभीर रूप से घायल, किसकी लापरवाही ने छीनी जिंदगी?

गोरखपुर. जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गर्डर गिर गया. हादसे में SSB इंस्पेक्टर की दबकर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब क्रेन की मदद से भारी लोहे के गर्डर को उठाया जा रहा था. तभी क्रेन की चेन टूट गई और भारी गर्डर नीचे गिर गया. हादसे में उनके साथ बाइक पर बैठे मनय कुंडू को भी गंभीर चोटें आईं. उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, RPF और GRPF के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव काम में जुट गए. पुलिस ने SSB इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए BRD मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

वहीं शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि ओवरब्रिज के निर्माण काम के दौरान मार्ग पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई थी, जो हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
यह घटना निर्माण कामों के दौरान सुरक्षा मानकों की गंभीर कमी की ओर इशारा करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *