ओडिशा के जाजपुर में एक पोस्टमास्टर जमाकर्ताओं के साथ 50 लाख रुपये का हेरफेर करने के बाद फरार हो गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। आरोपी की पहचान कुआनालो पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर कोडनाधारा बोइताई के तौर पर की गई है। उसने पोस्ट ऑफिस में जमा करने वाले 50 से अधिक जमाकर्ताओं के बचत खाते से लगभग 50 लाख रुपये निकाल लिए। वह पिछले महीने 23 अक्तूबर से ही फरार है। सोमवार को जमाकर्ताओं ने अपने पैसे वापस मांगने के लिए पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक का घेराव किया।
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब एक महिला जमाकर्ता पोस्ट ऑफिस में अपने पैसे निकालने आई। इस जालसाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए जमाकर्ता सबितारानी दास ने कहा, “पोस्टमास्टर ने सितंबर में पासबुक में क्वाटर्ली व्याज दर्ज करने के नाम पर कई जमाकर्ताओं की पासबुक जमा कर ली थी, जिसमें मेरा पासबुक भी शामिल था। पासबुक तब से उसके पास ही है। जब मैं अपने अकाउंट से पैसे निकालने आई, तब उसने मुझसे दो दिन बाद आने के लिए कहा। उसने बताया कि व्याज कैलकुलेशन के लिए सभी पासबुक को जाजपुर हेड पोस्ट ऑफिस में भेजा गया है।”
जाजपुर डाक मंडल के सहायक अधीक्षक हरिशंकर सुबुद्धि ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में जमा किया गया पैसा पोस्टमास्टर ने निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले महीने इस घटना की जानकारी मिली। विभाग इस मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।