जम्मू और कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से हो रहे काम ने पाकिस्तान के साथ-साथ चीन की भी नींद उड़ा दी है. ऐसे में विश्व का सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे ब्रिज दोनों देशों के लिए आंख की किरकिरी बन चुका है. पुल को उड़ाने की पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की मंशा को भांपते हुए सुरक्षा बलों ने चिनाब रेल ब्रिज पर मॉक ड्रिल किया.
जम्मू और कश्मीर पुलिस के अनुसार, मॉक ड्रिल का आयोजन जिला पुलिस रियासी द्वारा एसओजी, सीआरपीएफ 126 बीएन, जीआरपी, आरपीएफ, एसडीआरएफ, वीडीजी, नागरिक प्रशासन, अग्निशमन, आपातकालीन और चिकित्सा टीमों के साथ किया गया.
चिनाब ब्रिज, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर 359 मीटर (लगभग 109 फीट) ऊपर बनाया गया बनाया गया एक संरचनात्मक चमत्कार है. यह एफिल टॉवर से लगभग 35 मीटर ऊंचा है. इससे पहले रेल मंत्रालय ने “एक सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम में सबसे अधिक लोगों की उपस्थिति – कई स्थानों” के लिए “लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में जगह बनाई थी.
रेल मंत्रालय ने 26 फरवरी, 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 2,140 स्थानों पर 40,19,516 लोगों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम रेलवे पुलों के ऊपर/नीचे सड़क के उद्घाटन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखने के लिए आयोजित किया गया था. भारतीय रेलवे के प्रयास को प्रतिष्ठित लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया.