Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा छात्रा ने प्रिंसिपल पर एक माह से शारीरिक उत्पीड़न और अभद्रता का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि प्रिंसिपल उसे अनुचित तरीके से छूते थे। विरोध करने पर नाम काटने की धमकी देते थे। मंगलवार को जानकारी मिलते ही पिरजन विरोध दर्ज कराने स्कूल पहुंचे।
उन्होंने प्रिंसिपल से बातचीत करने करने की कोशिश की। आरोप है कि प्रिंसिपल ने अन्य शिक्षकों संग मिलकर परिजनों की पिटाई कर दी। जिसके बार स्कूल परिसर में हंगामा शुरू हो गया। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें प्रिसिंपल समेत स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रिंसिपल ने अपने बयान में छात्रा पर ही अनुशासनहीनता के आरोप लगाए हैं। प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया कि छात्रा अक्सर स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं आती और पढ़ाई में लापरवाही बरतती थी। प्रिसिंपल के मुताबिक दिवाली की छुट्टी के बाद छात्रा बिना बताए गायब थी। पिछले दिन जब वह स्कूल आई शिक्षक ने अनुपस्थित रहने का कारण पूछा लेकिन वह टालने लगी। प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रा के परिजन ने बिना किसी उचित कारण के आकर उन पर हमला किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दुर्व्यवहार किया।
एक दूसरे पर लगाए मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप, जांच शुरू
इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्षता से जांच की जाएगी। पुलिस ने यह भी जांच कर रही है कि छात्रा बालिग है कि नाबालिग। एसीपी सेंट्रल नोएडा बीएस वीर कुमार का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही किसी भी पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा पर उठे सवाल
बैड टच के एक और मामले के सामने आते ही स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा लेकर सवाल उठने लगे हैं। पिछले दिनों भी नोएडा के दो स्कूलों में बच्ची से छेड़खानी के मामले में परिजन ने प्रदर्शन किया था। वहीं एक अन्य मामले में नोएडा पुलिस ने बच्ची से छेड़खानी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इस बार भी गंभीर आरोपों ने स्कूल प्रशासन की छवि पर भी सवाल खड़े किए हैं।
विधायक भी रह चुके हैं प्रधानाचार्य
दादरी विधायक तेजपाल नागर भी इस स्कूल के पूर्व में प्रधानाचार्य रह चुके हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह कॉलेज एडेड हाई स्कूल है। उन्होंने कहा कि वह कार्य के सिलसिले में हाईकोर्ट गए हैं। मामले की जानकारी कर जांच कराएंगे।
स्कूली छात्रा से बैड टच के मामले
- अक्तूबर 2024 में नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र स्थित निजी स्कूल में खाना परोसने वाले युवक ने छेड़खानी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था
- सितंबर 2024 में सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र स्थित नामी स्कूल मेें छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। पुलिस ने अध्यापक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था
- जुलाई 2024 में फेज तीन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत संगीत टीचर द्वारा पोर्न वीडियो दिखाने के मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को जेल भेजा था