Breaking News

बेसमेंट में हुक्का बार: गाजियाबाद में ऑनडिमांड करते थे ऑर्डर पूरा, दो लोग गिरफ्तार, ऐसे चलता था नेटवर्क

मसूरी में पुराने टोल के समीप जिम के नीचे बेसमेंट में चलाए जा रहे हुक्का बार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हुक्का बार के दो संचालकों को गिरफ्तार किया है। जबकि, तीन अन्य संचालक अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मौके से काफी मात्रा में तंबाकू बरामद किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी युवाओं को ऑनडिमांड फ्लेवर्ड तंबाकू मुहैया कराते थे।

एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मंगलवार को हुक्का बार में पहुंची तो मौके से काफी संख्या में युवा हुक्का पीते नजर आए। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद युवक भाग गए। मौके से पुलिस ने हुक्का बार के संचालक सचिन निवासी ग्राम सिकरी कलां मोदीनगर और इकबाल निवासी छज्जा बाजार, डासना वेव सिटी को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों ने पूछताछ में बताया कि करीब 10 दिन से वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर हुक्का बार का संचालन कर रहे थे। वह युवाओं को तंबाकू और ऑन डिमांड फ्लेवर्ड मुहैया करा रहे थे। व्हाट्सएप ग्रुप पर युवाओं को हुक्का बार के बारे में बताया जाता था। मौके से दो हुक्के, पाइप, चिलम, चारकोल हीटर, लोहे की कटोरी, तंबाकू व अन्य मादक पदार्थ के पैकेट जब्त किए गए हैं। एसीपी ने बताया कि तीन अन्य संचालकों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *