Breaking News

West Bengal: दो बार नहीं चली पिस्तौल, बच गई TMC नेता की जा, हत्या की कोशिश नाकाम होने पर भागा बदमाश धराया

कोलकाता के कस्बा इलाके में शुक्रवार की रात एक तृणमूल पार्षद की हत्या की कोशिश की गई, हालांकि मौके पर बदमाश की बंदूक खराब होने से उनकी जान बच गई। तृणमूल नेता के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में हत्या की कोशिश की तस्वीर कैद हुई है।

जानकारी के अनुसार, कोलकाता नगर निगम के वार्ड 108 की पार्षद सुशांता घोष अपने घर के सामने बैठी थी, तभी दो बदमाश स्कूटर पर आए। उनमें से एक ने अपनी बंदूक निकाली और उन्हें दो बार गोली मारने की कोशिश की। लेकिन बंदूक से कोई गोली नहीं चली। इसके बाद मौके पर बैठे कुछ लोग बदमाश पर टूट पड़े और उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान उसने अपने सहयोगी के साथ स्कूटर पर भागने की कोशिश की, लेकिन फिसल गया। जिससे बदमाश को लोगों थोड़ी दूर दौड़ाकर पकड़ लिया गया और उसकी जमकर पिटाई की गई।

वहीं पिटाई के दौरान बदमाश ने बताया कि उसे इस वारदात के लिए कोई पैसा नहीं दिया गया। उसे बस एक फोटो दी गई और उसे मारने के लिए कहा गया। आखिर में पिटाई के बाद में बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पार्षद की हत्या के लिए बिहार से शूटरों को भाड़े पर बुलाया गया था।

पुलिस सूत्रों ने संदेह जताया कि हमले के पीछे स्थानीय रंजिश हो सकती है। हालांकि पार्षद ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उनकी हत्या की योजना किसने बनाई होगी। उन्होंने कहा, मैं 12 साल से पार्षद हूं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझ पर हमला हो सकता है; वह भी तब जब मैं अपने इलाके में बैठा हूं। वहीं इस वारदात के बाद स्थानीय सांसद माला रॉय और विधायक जावेद खान ने टीएमसी पार्षद से भी मुलाकात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *