गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में सगाई में एक युवती को सोने का हार देना महंगा पड़ गया। शादी से पहले युवती अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई और प्रेमी उल्टा फोन लगाकर युवती से सगाई करने वाले युवक को धमकी देने लगा। जिसके बाद पीड़ित के पिता ने सहजनवां थाने में युवती और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
दरअसल गोरखपुर जिले के भगौरा के रहने वाले राजेश ने अपने बेटे शुभम की शादी खजनी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक गांव की युवती से तय की। 17 जनवरी को खजनी स्थित एक मैरिज हॉल में युवती के साथ बेटे की सगाई हुई। सगाई के रस्म के दौरान राजेश ने अपने होने वाली बहु को सोने की नथिया व हार के साथ 16 हजार रुपए कैश दिए।
पीड़ित ने बताया 17 नवंबर से युवती का फोन बंद बताने लगा, जिसके बाद मैंने खजनी के लोगों से संपर्क किया। तब मुझे पता चला कि युवती सगाई के रस्म के दौरान दिए पैसे और गहने के लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इसके बाद हम थाने जाने कि तैयारी करने लगे तभी शुभम को युवती के प्रेमी का धमकी भरा फोन आया।