Breaking News

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में धूम मचाने आ रहे बाएं हाथ के 5 पेसर, खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहा देंगी टीमें…

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कई मायनों में खास होने वाला है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस बार कौन सबसे महंगा बिकेगा. इस बार नीलामी में बाएं हाथ के 5 पेसर धूम मचाने आ रहे हैं. जानिए इनके बारे में…

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की तैयारी जोरों पर है. 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होना है. इस बार नीलामी में 576 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. जिसके जरिए कुल 204 स्थान भरे जाएंगे. सभी 10 टीमें अपनी टीम को संतुलित बनाने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता देंगी. हम आपके लिए उन 5 बाएं हाथ के स्टार पेसर्स की लिस्ट लाए हैं, जिन पर करोड़ों की बोली लगना तय माना जा रहा है.

ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज हैं. अनुभव काफी ज्यादा है. पहले ओवर में विकेट लेने के लिए पहचाने जाते हैं. डेथ ओवरों में भी विकेट लेने में महारत हासिल है. पिछले सीजन सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. रिलीज होने के बाद वो 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में हैं. 35 साल के बोल्ट सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. इस बार भी उन पर करोड़ों की बोली लगने की उम्मीद है. अब तक वो 61 टी20 मैचों में 83 विकेट ले चुके हैं, जबकि आईपीएल के 103 मैचों में 121 शिकार किए हैं.

फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान)
फारूकी ने टी20 विश्व कप 2024 में बढ़िया प्रदर्शन किया था. वो शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने के लिए पहचाने जाते हैं. पिछले सीजन यह गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था, लेकिन अधिकतर मैचों में बेंच पर ही रहा. इस बार फारूकी को कोई भी टीम लीड गेंदबाज के रूप में चुन सकती है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज पर करोड़ों की बारिश होने की उम्मीद है. 42 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 54 विकेट हैं. आईपीएल के 7 मैचों में 6 शिकार कर चुके हैं.

सैम कुरेन
इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं. 26 साल की उम्र में बड़ा नाम कमा लिया है. पिछले सीजन वो पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया है. वो 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतर रहे हैं. माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स की टीम कुरेन के लिए आरटीएम की इस्तेमाल कर सकती है.

18.5 करोड़ में बिक चुके हैं कुरेन
कुरेन गेंद और बल्ले दोनों से खतरनाक हैं. एक कंपलीट ऑलराउंडर होने के चलते टीमें उनके पीछे भागेंगी. IPL 2023 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को 18.5 करोड़ में खरीदा था, वो उस IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने थे. 58 टी20 मैचों में उनके नाम 54 विकेट हैं, जबकि आईपीएल के 59 मैचों में 58 शिकार कर चुके हैं.

मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के अनुभवी गेंदबाज हैं. बांए हाथ के इस बॉलर ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया था. इस बार वो 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतर रहे हैं. वो चेन्नई से पहले सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. इस बार सभी टीमों की नजर उन पर रहने वाली है. माना जा रहा है कि टीमें उनके लिए इस बार भी खजाना लुटा सकती हैं.

मार्को यानसेन
साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन की डिमांड भी रहने वाली है. हाल में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा चुके हैं. वो शुरुआती ओवरों में विकेट निकालते हैं और आखिरी के ओवरों में आकर बल्ले से तबाही मचाते हैं. पिछले सीजन यानसेन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे, इससे पहले वो मुंबई इंडियन्स के लिए भी खेल चुके हैं. इस बार वो 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइज और ऑलराउंडर के टैग के साथ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरे हैं. उन पर करोड़ों की बोली लगना तय माना जा रहा है. IPL 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *