Breaking News

आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ पार्टी में हुए थे शामिल

रायपुर। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक पार्टी के नेता इस्तीफा दे रहे हैं। अब भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए नंदकुमार साय ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि पार्टी कुछ यथकिंचित परिस्थितियां उत्पन्न हुई है, जिसे देखकर वे कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं।

उल्लेखनीय हे कि 30 अप्रैल को नंदकुमार साय ने भाजपा से इस्तीफा देते हुए पार्टी के सभी जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर लिया था। अगले ही दिन एक मई को नंदकुमार साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया था। साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया था।

कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर को नोटिस
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयान बाजी पर पीसीसी ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

कहा था- दिल्ली के नेताओं के मौज मस्ती का केंद्र बना छत्तीसगढ़
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस कमेटी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि, नेता प्रतिपक्ष चयन की औपचारिकता भी पूरी कर ली गई। दिल्ली के नेताओं के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन का हब और मौज मस्ती का केंद्र बन गया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि ‘जो हार के कारणों के लिए जिम्मेदार थे, उन्हीं के साथ चुपचाप मीटिंग कर ली गई। नेता प्रतिपक्ष चयन की औपचारिकता भी पूरी कर ली गई। एक-एक प्रकोष्ठ में चार-चार अध्यक्ष बनाए गए हैं। पैसे लेकर नियुक्तियां की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *