Breaking News

Jammu Kashmir: कठुआ के राजबाग में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, रियासी में आतंकी ठिकाने का खुलासा, हथियार बरामद

Jammu Kashmir: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास राजबाग थाना क्षेत्र में आते गांव लाहड़ी में खेतों से पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। पुलिस चौकी की टीम ने गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है। इस पर पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरवेज) अंकित है। गुब्बारा मिलने के बाद पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों को माहौर के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान यह सफलता मिली।

अधिकारियों के अनुसार, ठिकाने से की गई बरामदगी में एक एके असॉल्ट राइफल, 400 से अधिक राउंड वाली इसकी तीन मैगजीन, दो पिस्तौल, 14 राउंड वाली दो मैगजीन और चार हथगोले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *