Breaking News

आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हुई हालत खबर, डॉक्टर ने कही बड़ी बात

खन्नौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत लगातार खराब होती जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल की सेहत काफी ज्यादा खराब हो चुकी है, किसी भी समय उनकी किडनी फेल हो सकती है या फिर उन्हें हार्ट अटैक आ सकता है। डल्लेवाल का वजन भी लगातार कम हो रहा है, जिसके कारण किसान भी चिंतित हैं।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर चिंताजनक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उनकी स्थिति दिन-ब-दिन खराब होते जा रही है। अनशन पर बैठने के कारण उन्होंने खाना पीना छोड़ दिया है और यही कारण है कि उनकी सेहत में लगातार इसका विपरीत असर देखने को मिल रहा है।

डॉक्टर की टीम उनकी मॉनिटरिंग के लिए लगी हुई है और वह उन्हें समझाने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन किसान नेता उनकी एक नहीं सुन रहे हैं। डॉक्टर ने चिंता जाहिर करी है कि अगर वह ऐसे ही जिद में रहे तो उनकी स्थिति आगे और भी खराब हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *