Breaking News

Acid Attack: पत्नी ने पति पर फेंका एसिड, आरोपी फरार, घटना के दौरान चार बच्चे घर पर थे मौजूद, ये रही वजह

इंदौर। शहर के चंदन नगर क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक महिला (पत्नी) ने अपने पति पर एसिड से हमला कर दिया। यह घटना सोमवार सुबह करीब 7 बजे हुई, जब पति बाथरूम में था। पत्नी ने अचानक पीछे से आकर एसिड डाला और घर का दरवाजा बंद करके भाग गई। घायल पति, मुकेश पुत्र प्यारेलाल सुरागे, को पड़ोसियों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में गंभीर हालत को देखते हुए उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मुकेश और उसकी पत्नी निर्मला के बीच पिछले छह सालों से विवाद चल रहा था। बावजूद इसके, दोनों अपने चार बच्चों के साथ एक ही घर में रह रहे थे। मुकेश दिहाड़ी मजदूरी करता है। मुकेश के अनुसार, रविवार रात दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। सुबह जब वह बाथरूम में ब्रश कर रहा था, तभी पत्नी ने अचानक उसके ऊपर एसिड डाल दिया। घटना के समय उनके चारों बच्चे घर में ही मौजूद थे। चंदन नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *