Breaking News

Bank Holidays in January 2024: जनवरी में छुट्टियों की भरमार, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

Bank Holidays in January 2024: साल 2023 बीतने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच, आपको जानना चाहिए कि जनवरी 2024 के पहले महीने में बैंकों की छुट्टियां कब होंगी? नए साल के पहले महीने में ही आपके बैंक का काम न बिगड़ जाए इसके लिए आपको पहले से तैयारी कर लेनी चाहिए.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी महीने के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट को देखकर आप जान सकते हैं कि देशभर में किस दिन और कहां बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

गणतंत्र दिवस पर देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई के मुताबिक, साल 2024 में जनवरी महीने में ही 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा, यानी इन दिनों बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों के अनुसार होंगी.

हालांकि गणतंत्र दिवस पर देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *