Breaking News

CG NEWS: दो पक्षों के बीच सरेराह जमककर चले लात घूंसे, पुलिस ने बदमाशों का शहर में निकाला जुलुस

बिलासपुर। CG NEWS: न्यायधानी बिलासपुर में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुए मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, सभी आरोपी बिलासपुर शहर के ही रहने वाले है, सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया और शहर में घुमाते हुए न्यायलय में पेश किया, जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक़, शिव टॉकीज के पास शुक्रवार को बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद बड़े भी इसमें शामिल हो गए, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लात-घूंसे और डंडे से वारकर उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल आरोपियों को पकड़ने कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया.

एसपी के निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस ने वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में विवेक खटिक, अंकुश यादव, विशाल खटिक, साहिल खान, लक्की यादव, अमन उर्फ छोटुदास मानिकपुरी, संजय दास, गोविंद नगर, मो. इमरान और अभय चौहान का नाम शामिल है, सभी आरोपी बिलासपुर शहर के ही रहने वाले है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *