कन्नौज. रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन लेंटर गिरने से भीषण हादसा हुआ है. जहां काम कर रहे 20 मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. अब तक मलबे से 11 मजदूरों को निकाला जा चुका है. 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित इलाज और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
बता दें कि स्टेशन पर सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण का काम चल रहा है. इसी दौरान लेंटर काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया. जिसमें 20 मजदूर दब गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू कार्य पुलिस और प्रशासन के द्वारा चलाया गया. अब तक 11 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है.
वहीं घटना की जानकारी के बाद रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. हादसे को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर हादसा हुआ कैसे और इसमें किसकी लापरवाही है.