Breaking News

केरल: एथलीट के साथ 60 से ज्यादा लोगों ने किया रेप…13 FIR, 28 आरोपी गिरफ्तार

केरल के पथानामथिट्टा में एक 18 साल की एथलीट ने आरोप लगाया है कि पिछले छह सालों में 60 से ज्यादा लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके साथ कई बार गैंगरेप किया गया. यही नहीं गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने उसे ब्लैकमेल भी किया. आरोपी ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था और उसी के जरिए वह लड़की को ब्लैकमेल करता था. अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की और 28 लोगों को गिरफ्तार किया.

केरल पुलिस ने रविवार को 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद उनके बयान दर्ज किए गए. एथलीट के दिए गए बयान के आधार पर अब तक पुलिस इस मामले में 28 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. रविवार को पहले से दर्ज 5 एफआईआर के अलावा 13 और FIR भी दर्ज की गईं. रविवार को दर्ज किए गए 13 मामलों में एलावुमथिट्टा पुलिस स्टेशन में 9 और पथानामथिट्टा पुलिस स्टेशन में दर्ज 4 मामले शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि रविवार को की गई ज्यादातर गिरफ्तारियां शनिवार को दर्ज केस से जुड़ी थीं. पथानामथिट्टा जिले के एलावुमथिट्टा में दर्ज 9 मामलों में किसी भी आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. पथानामथिट्टा के एसपी वीजी विनोद कुमार ने बताया कि 25 सदस्यीय पुलिस टीम मामले की जांच करेगी. साउथ जोन की डीआईजी अजीता बेगम सुल्तान की निगरानी में ये जांच होगी.

शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक ने 18 साल की लड़की, एथलीट को एक वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया. उसने तब ये वीडियो रिकॉर्ड किया था, जब उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. उस समय लड़की की उम्र सिर्फ 13 साल थी. इसी वीडियो को दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. उसके कई दोस्तों ने भी लड़की का यौन उत्पीड़न किया.

लड़की के साथ की गई मारपीट
पुलिस ने बताया कि पथानामथिट्टा पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में एक अन्य आरोपी ने लड़की से सोशल मीडिया पर तब दोस्ती की थी. जब वह 12वीं कक्षा की छात्रा थी. वह उसे कथित तौर पर एक रबर बागान में ले गया और अपने पांच दोस्तों के साथ कार में उसके साथ मारपीट की. बताया गया कि साल 2023 में फरवरी के महीने में उसने बस स्टैंड से लड़की को कार में बैठाया था. उसके दो दोस्त भी उसी कार में उसके साथ चले गए, तीन और ऑटो रिक्शा में उसके पीछे चले गए थे.

दुकान में किया गया यौन उत्पीड़न
एक अलग मामले में पिछले साल जनवरी में पथानामथिट्टा के सरकारी जनरल अस्पताल के पास चार अन्य लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था. एक अन्य घटना में दो आरोपियों ने कथित तौर पर एक बंद दुकान के अंदर उसका यौन उत्पीड़न किया और फिर उसे उसके घर के पास छोड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *