Breaking News

बेटी की शादी से पहले लुट गया परिवार: इलाज के लिए गए थे अस्पताल, इधर चोरों ने गहनों और कैश पर किया हाथ साफ

ढीमरखेड़ा। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र बीती रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान में मौका देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे गहने और नगदी पार कर दिए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मामला सिलौंडी पुलिस चौकी के अंतर्गत कछार गांव बड़ा ग्राम का है। जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान को देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित मुन्ना लाल नामदेव टेलरिंग का काम करता था और अपनी बेटी की शादी के लिए गहने और रुपए जोड़ रहा था। घटना के समय पूरा परिवार बेटी के इलाज के लिए अस्पताल गया हुआ था। इसी का फायदा उठा चोरों ने घर में घुसकर चोरी कर ली।

सुबह जब परिवार घर लौटा तो घर का ताला टूटा मिला और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। मेहनत से कमाई गृहस्थी की चोरी हो जाने पर पीड़ित ने पुलिस चौकी में शिकायत की की। चौकी प्रभारी विष्णु दत्त जायसवाल के द्वारा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि, मुन्ना नामदेव गरीब परिस्थिति का व्यक्ति हैं। टेलरिंग का काम करता था। बेटी की शादी के लिए गहने और रुपए जोड़ रहा था। जिसे चोरों ने पार कर दिया। चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत है की चोर किसके घर को निशाना बनाए दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *