सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। राकेश राठौड़ अपने आवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान पुलिस वहां पहुंची और कांग्रेस सांसद को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने सांसद राकेश राठौड़ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
बता दें कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। पीड़िता का आरोप है कि सांसद ने राजनीतिक करियर बनाने में सहयोग के नाम पर और शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया था। पीड़िता ने ये भी बताया था कि आरोपी की ओर से उनके परिवार को धमकी भी दी जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता और उसके परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराई।
पीड़िता का कहना है कि साल 2018 में पहली बार राकेश राठौर से उसकी मुलाकात हुई। उस टाइम राकेश राठौर विधायक थे। मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता ने अपने संरक्षण में राजनैतिक भागीदारी और राजनैतिक सहभागिता का प्रस्ताव सामने रखा था। कुछ दिन बाद राकेश सांसद बने और उसने पीड़िता को तैलिक महासंघ सीतापुर का महिला जिलाध्यक्ष बना दिया था। जिसके बाद सांसद ने पीड़िता से करीबी बढ़ाई और शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किया।