Breaking News

अभिनेता और DMDK के संस्थापक विजयकांत का निधन, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती

डीएमडीके (DMDK) पार्टी के चीफ और एक्टर विजयकांत का निधन हो गया. उनके निधन से राजनीतिक और फिल्म जगत में शोक की लहर है. विजयकांत को कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. इस बीच गुरुवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार के दिन विजयकांत को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह MIOT अस्पताल में भर्ती थे. सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. जहां आज उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद हॉस्पिटल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

विजयकांत ने DMDK पार्टी बनाई
DMDK चीफ और अभिनेता विजयकांत ने करीब 154 फिल्मों में काम किया. इसके बाद वह राजनीति में कदम रखे और 2005 में देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (DMDK) पार्टी का गठन किया था. डीएमडीके ने 2006 में तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव में सिर्फ विजयकांत को ही जीत मिली थी. वह विरुधाचलम और ऋषिवंडियम से विधायक रह चुके हैं.

2009 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी लोकसभा की 40 में से 39 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन किसी भी सीट पर उसे जीत नहीं मिली. चुनाव में पार्टी को 8.38 फीसदी वोट मिले. हालांकि इसके बाद 2011 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. पार्टी ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 29 सीटों पर जीत मिली. वह चुनाव में AIADMK के बाद दूसरे नंबर की पार्टी बनी. विजयकांत 2011 से 2016 तक तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *