Govt Jobs: AAI Recruitment 2024 क्या आप भी 10वीं पास है और सरकारी नौकरी पाना चाह रहे हैं तो आपके लिए ये बड़े काम की खबर है। दरअसल, AAI ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाला है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 27 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 26 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
AAI भर्ती के जरिए कुल 119 पदों पर भर्ती का जाएगी। इनमें से 73 जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस), 25 सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) और 19 सीनियर असिस्टेंट के पद शामिल हैं।
उम्मीदवार की योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता संस्थान से कक्षा 10वीं पास + मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/फायर में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए या कक्षा 12वीं पास (रेगुलर स्टडी) के साथ वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
कितनी होगी सैलरी
उम्मीदवारों का चयन होने पर 36,000 रुपये से 1,10,000 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है।
कैसे करें आवेदन
AAI के जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट पर आवेदन के लिए सबसे पहले AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं।
अब होमपेज पर AAI भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
AAI के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास एक वैलिड पर्सनल ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि सही से भरें।
अब सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें।
इसके बाद फॉर्म भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें और इसका प्रिंटआउट भी रख लें।