Breaking News

ड्राइवर यूनियन की हड़ताल : हिट एंड रन को लेकर बने कानून का विरोध तेज, स्कूल बस और मालवाहक गाड़ियों को रोक रहे प्रदर्शनकारी

रायपुर. ड्राइवर यूनियन की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. विधानसभा रोड ज्ञान गंगा स्कूल चौक के पास सभी ड्राइवर इकट्ठे हुए हैं. सभी हिट एंड रन मामले में बनाए गए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस कानून के खिलाफ लगातार चालक प्रदर्शन कर रहे हैं. चालक शहर की तरफ से आने वाली गाड़ियों को रोक रहे हैं. साथ ही नारेबाजी भी कर रहे हैं.

आंदोलनकारी ड्राइवर्स छोटी गाड़ी, कार समेत आम जनता की गाड़ियों को जाने दे रहे हैं. जबकि स्कूल बस, ऑटो, जीप, सामान ढोने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है. पुलिस की समझाइश के बाद भी ड्राइवर्स मानने को तैयार नहीं हैं. प्रदर्शन को देख एक कॉलेज बस को लौटना पड़ा. इसके अलावा कई मालवाहक गाड़ियों को भी रोक दिया गया.

कमलविहार चौक में चक्काजाम
इधर रायपुर से जगदलपुर जाने वाले नेशनल हाईवे में ट्रक चालकों ने लगा दिया है. हिट एंड रन को लेकर आए क़ानून का विरोध तेज हो गया है. सड़क पर ट्रक को आड़ी खड़ा कर चक्काजाम कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *