Breaking News

लोहे से ज्यादा मजबूत है ये फोन, 16 हजार फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने बाद नहीं आई एक भी खरोंच…

iPhone के फीचर्स को लेकर अक्सर आपने कई खबरें पढ़ी होंगी, आज ड्यूरेबिलिटी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए जहाज से एक iPhone अचनाक बाहर चला गया. जब उसे खोजा गया, तो वह एकदम ठीक था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन की कंडिशन एकदम ठीक है. इसको लेकर फोटो भी सामने आई हैं. फोटो देखकर पता चलता है कि उस आईफोन पर एक भी स्क्रैच नहीं आया है.

iPhone की ड्यूरेबिलिटी
अभी तक आपने आईफोन के कैमरा और फीचर्स को लेकर उसकी वाहवाही सुनी होगी. लेकिन आज आफोन की ड्यूरेबिलिटी को लेकर भी आप उसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

दरअसल, आसमान में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए प्लेन से एक iPhone बाहर गिर जाता है. जब इस फोन को ढूंढा गया तो डिवाइस बिलकुल सही निकला. फोन में एक स्क्रैच भी सामने नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *