IPS Shalini Singh: दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. इस सिलसिले में आईपीएस अफसर शालिनी सिंह (IPS Shalini Singh) को क्राइम ब्रांच का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वहीं क्राइम ब्रांच के मौजूदा विशेष सीपी, रवींद्र सिंह यादव को सीनियर ऑफिसर दीपेंद्र पाठक के स्थान पर विशेष सीपी, कानून और व्यवस्था जोन- I के रूप में तैनाती दी गई है. क्राइम ब्रांच की कमान पहली बार किसी महिला आईपीएस अफसर को दी गई है. इस बदलाव में 27 अफसरों की अदला-बदली हुई है. जिनमें 25 आईपीएस और दो अन्य डीसीपी रैंक के दानिप्स अधिकारी थे. लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक पुलिस और स्पेशल सेल जैसे महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो रखने वाले स्पेशल सीपी रैंक के 11 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है.
कौन हैं IPS शालिनी सिंह?
1996 बैच की IPS अफसर शालिनी सिंह दिल्ली में कई अहम पदों पर काम कर चुकी हैं. शालिनी सिंह दिल्ली पुलिस में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की स्पेशल कमिश्नर रह चुकी हैं. उससे पहले शालिनी ज्वॉइंट सीपी वेस्टर्न रेंज थीं. उस दौरान शालिनी सिंह ने किसान आंदोलन में दिल्ली पुलिस की तरफ से रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. शालिनी के पति अनिल शुक्ला भी IPS हैं. कुछ वक्त पहले वे NIA में पोस्टेड थे. उन्होंने मुंबई का एंटीलिया केस हैंडल किया था.
IB में हो चुकी है पोस्टिंग
दिल्ली में अपनी तैनाती के दौरान एक बार जब खयाला इलाके में जब सांप्रदायिक तनाव की अफवाह फैली, तब हालात संभालने के लिए शालिनी सिंह खुद लाउडस्पीकर लेकर सड़क पर उतरीं और अफवाहों को फैलने से रोका. उनकी अपील काम आई थी. शालिनी सिंह डीसीपी साउथ वेस्ट, साउथ ईस्ट के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. शालिनी सिंह आईबी में भी पोस्टेड रही हैं. उन्होंने अंडमान और पांडिचेरी में भी अपनी सेवाएं दी हैं.
Kanjhawala Death Case: गृह मंत्री के कहने पर कंझावला केस मॉनिटर किया
वो कई बड़े केस देख चुकी हैं. 2023 में जब पूरा देश नए साल के जश्न के माहौल में सराबोर था, उस वक्त दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. यहां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के चर्चित अंजलि हिट एंड रन मामले की. अंजलि को करीब 13 किलोमीटर तक घसीटा गया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस की ओर से जो चार्जशीट पेश की गई थी उसमें लिखा था कि अंजलि की मौत करीब 500 मीटर तक घसीटे जाने पर ही हो गई थी. इसी केस को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें इस मामले की जांच को पर्सनली मॉनिटर करने को कहा था.