Breaking News

नाव पलटने से दो टीचर समेत 10 छात्रों की मौत, स्कूल ट्रिप के दौरान हुआ हादसा

दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां हरणी झील में सैर पर निकले 10 छात्रों समेत दो अध्यापकों की एक नाव पलटने से मौत हो गई. वहीं करीब 10 अन्य छात्र घायल हुए हैं. कई लोग अभी भी लापता हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, वडोदरा की हरणी झील में छात्र स्कूल ट्रिप पर आए थे, जहां यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

6 छात्रों को झील से निकाला गया है. इस मामले में वडोदरा की मेयर पिंकी सोनी ने कहा कि पर्यटक बच्चों और शिक्षकों की नाव पलट गई है. बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है. अस्पताल में तैयारियां कर ली गई हैं. नाव एक निजी स्कूल के 27 छात्रों और टीचरों को ले जा रही थी, जिनमें से किसी ने भी कथित तौर पर लाइफ जैकेट नहीं पहना था.

वडोदरा के मुख्य दमकल अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट का कहना है कि वडोदरा अग्निशमन विभाग की सभी 6 टीमें झील पर पहुंच गई है. निकाले गए छात्रों को अब जानवी अस्पताल में भेज दिया गया है. अब तक 10 से 11 बच्चों को बचाया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *