Breaking News

IT RAID: घनश्याम डालमिया की संपत्तियों पर आयकर की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी, आईटी रिटर्न नहीं भरने के मामले में चल रही कार्रवाई

सुंदरगढ़: IT RAID: व्यवसायी से उद्योगपति बने घनश्याम डालमिया उर्फ बंटी डालमिया और उनके भाइयों के ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 10 जगहों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक उनके आवासों, कार्यालयों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आईटी ने गुरुवार को रेड मारी थी. आज दूसरे दिन भी ये रेड जारी है. डालमिया पर आयकर रिटर्न दाखिल करने से बचने का आरोप है.

घनश्याम डालमिया के व्यापारिक प्रतिष्ठान ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मुंबई में फैले हुए हैं. उनके व्यावसायिक हितों में कोयला खनन, इस्पात उद्योग, स्पंज आयरन कारखाने, होटल और कई अन्य चीजें शामिल हैं. जिन 10 स्थानों की तलाशी ली जा रही है उनमें डालमिया, उनके भाइयों बब्लू और जोगेश के राउरकेला, सुंदरगढ़ शहर और ओडिशा के बरपाली, छत्तीसगढ़ के रायगढ़, रायपुर और मध्य प्रदेश के बिलासपुर के घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान और कार्यालय शामिल हैं.

IT RAID: व्यवसायी के पास कोयला व्यापार के साथ-साथ होटल और उद्योग भी हैं. गुरुवार को जब सुंदरगढ़ के गोपालपुर इलाके में डालमिया के कार्यालय पर छापा मारा गया तब उनके कुछ कर्मचारी कूद कर मौके से भाग गए. उन कर्मचारियों को जल्द ही पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

आयकर विभाग की दस टीमें सुंदरगढ़ के गोपालपुर में डालमिया की दो मंजिला आवासीय इमारत, कार्यालय परिसर, शोरूम, स्पंज आयरन फैक्ट्री, ओडिशा के बुरपाली में एमसीएल कोयला शिपिंग साइट, छत्तीसगढ़ में रायगढ़ आयरन, स्टील और पावर प्लांट फैक्ट्री पर छापेमारी कर रही है. वहीं रायपुर के निवास और कार्यालय समेत और बिलासपुर में एक होटल में कार्रवाई कर रही है.

IT RAID: छापेमारी में 100 से ज्यादा आईटी अधिकारी और सीआरपीएफ बल शामिल हैं. सभी जगहों को सील कर दिया गया है. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों और मालिकों को आयकर अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है. उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *