Breaking News

कोयला और शराब घोटाले में एंटी करप्‍शन ब्‍यूराे में पूर्व मंत्री- विधायक सहित 100 से अधिक लोगों पर एफआईआर, ईडी ने 17 जनवरी को दर्ज कराई थी FIR, पूर्व मंत्री कवासी, अमरजीत, अनवर ढेबर समेत कई नेता-अफसरों का जिक्र

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कोयला और शराब घोटाले से जुड़े मामले में नया मोड़ आ गया है। ईडी ने शराब और कोयला घोटाले मामले में रायपुर के एंटी करप्‍शन ब्‍यूराे में एफआईआर दर्ज कराई है। ईडी की ओर से दर्ज केस में शराब घोटाले में 70 नामजद और कोयला घोटाले में 35 नामजद आरोपियों के नाम शामिल हैं। ईडी ने जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया उसमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्‍य सचिव, दो निलंबित आईएएस, रिटायर्ड आईएएस अफसर सहित कई अन्‍य कांग्रेसी नेताओं के शामिल हैं।

यह एफआईआर ईडी के संदीप कुमार की तरफ से दर्ज कराई गई है। एसीबी के डीएसपी फरहान ने केस दर्ज किया है। शराब घोटाला मामले में दर्ज एफआईआर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 12, 420, 467, 468, 471 और 120 बी की लगाया गया है। इस मामले में 70 नामजद लोगों पर केस दर्ज हुआ है। ईडी ने दर्ज एफआईआर में विस्तृत ब्यौरा दिया है। इसके अनुसार अनिल टूटेजा ने अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी के साथ सिंडिकेट के रुप में काम किया। अनवर ढेबर के सहयोगी विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू, अरविंद सिंह, संजय दीवान, देसी शराब डिस्टलर और विभिन्न जिलों में पदस्थ आबकारी अधिकारियों के साथ मिलकर राज्य में शराब की बिक्री में अवैध कमीशन की वसूली और बगैर हिसाब के शराब, शराब की सरकारी दुकानों के जरिए सप्लाई की गई। जिससे 2161 करोड़ की कमाई हुई, जो सीधे राज्य को क्षति है।

पूर्व मंत्री, पूर्व विधायकों पर केस दर्ज
शराब और कोयला घोटाले में एसीबी ने अनवर ढेबर, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी, मेसर्स रतनप्रिया मिडिया प्राईवेट लिमिटेड, पूर्व आईएएस निरंजन दास सहित एक दर्जन से अधिक आबकारी अधिकारी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, शिशुपाल सोरी, बृहस्पत सिंह, विवेक ढांढ, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक यूडी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, रामगोपाल अग्रवाल, विजय भाटिया, चंद्रदेव राय, जेल में बंद रानू साहू, समीर विश्वनोई, सौम्‍या चौरसिया, सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी, समेत अन्य नामजद आरोपी हैं।

यह है शराब घोटाला
दरअसल, छत्तीसगढ़ में ईडी 2019 से 2022 के बीच हुए शराब घोटाले की जांच कर रही है। जिसमें ईडी के अनुसार चार तरीकों से भ्रष्टाचार किया गया था। जिसमें सीएसएमसीएल द्वारा डिस्टिलरों से रिश्वत ली गई थी। बेहिसाब कच्ची देशी शराब की बिक्री की गई। डिस्टिलर्स से रिश्वत ली गई ताकि उन्हें कार्टेल बनाने और बाजार में हिस्सेदारी तय करने की अनुमति मिल सके। एफएल-10ए लाइसेंस धारकों से कमीशन, जिन्हें विदेशी शराब खंड में भी पेश किया गया था। इन सब को मिलाकर ईडी का दावा है कि छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है।

ईडी ने कहा-कोयला घोटाला 25 रुपए प्रति टन की लेवी
ईडी ने कोयला घोटाले को लेकर कहा है कि रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर जैसे कोयला कहुमूल्य क्षेत्रों में जिला खनिज अधिकारियों के द्वारा खनिज निदेशालय से जारी उक्त मैनुअल डीओ एवं परमिट से संबंधित आदेश को आधार बनाकर कोयला ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली की गई। सूर्यकांत के लिए रायपुर क्षेत्र में रौशन कुमार सिंह एवं निखिल चंद्राकर सूरजपुर जिले में राहुल सिंह एवं विरेंद्र जायसवाल, बिलासपुर जिले में पारेख कुर्रे एवं चंद्रप्रकाया जायसवाल, रायपुगढ़ में नवनीत तिवारी तथा कोरबा में मोईनुद्दीन कुरैशी ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली का कार्य खनिज अधिकारियों के माध्यम से किया जाता था, इसमें 542 करोड़ रुपए की अवेध लेवी वसूली की गई।

इन आईएएस-आईपीएस का भी जिक्र
एफआईआर के पन्नों में आईपीएस अधिकारियों में दीपांशु काबरा, भोजराज पटेल, अभिषेक माहेश्वरी, आईएएस अफसरों में जेपी मौर्य, श्री कुंजाम एवं अधिवक्ता पीयूष भाटिया के नाम भी शामिल है। ईडी ने कहा है कि सूर्यकांत तिवारी की डायरी में इनसे लेनदेन का जिक्र है। लिहाजा इस संबंध में जांच की जरूरत है।

शराब घोटाला मामले में एफआईआर में दर्ज नाम

01.अनिल टुटेजा, तत्कालीन संयुक्त सचिव (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन)
02.अनवर ढेबर
03.अरुणपति त्रिपाठी (प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमीटेड)
04.मेसर्स रतनप्रिया मिडिया प्राईवेट लिमीटेड
05.कवासी लखमा (तत्कालीन आबकारी मंत्री)
06.निरंजनदास (आई.ए.एस. तत्कालीन आबकारी आयुक्त)
07.जनार्दन कौरव (तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी)
08.अनिमेष नेताम (तत्कालीन उपायुक्त आबकारी)
09.विजय सेन शर्मा (तत्कालीन उपायुक्त आबकारी)
10.अरविंद कुमार पटले (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
11. प्रमोद कुमार नेताम (तत्कालीन सहायक कमिशनर आबकारी)
12. रामकृष्ण मिश्रा (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
13. विकास कुमार गोस्वामी (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
14. इकबाल खान (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)
15. नीतिन खंडुजा (तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी)
16. नवीन प्रताप सिंग तोमर (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
17. मंजु कसेर (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)
18. सौरभ बख्शी (तत्कालीन सहायक आयुक्त)
19. दिनकर वासनिक (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
20. आशीष वास्तव (तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त आबकारी)
21. अशोक कुमार सिंह (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)
22. मोहित कुमार जायसवाल (जिला आबकारी अधिकारी)
23. नीतू नोतानी (उपायुक्त)
24. रविश तिवारी (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
25. गरीबपाल दर्दी (आबकारी अधिकारी)
26. नोहर सिंह ठाकुर (आबकारी अधिकारी)
27. सोनल नेताम (सहायक आयुक्त आबकारी विभाग)
28. अरविंद सिंह
29. अनुराग द्विवेदी (मेसर्स अनुराग ट्रेडर्स)
30. अमित सिंह (मेसर्स अदीप एग्रोटेक प्राईवेट लिमिटेड)
31. नवनीत गुप्ता
32. पिंकी सिंह (प्रोप्राईटर अदिप एम्पायर्स)
33 विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू
34. त्रिलोक सिंह, ढिल्लन (मेसर्स ढिल्लन सिटी मॉल प्राईवेट लिमीटेड)
35. यश टुटेजा (निवासी कटोरा तालाब रायपुर)
36. नितेश पुरोहित, गिरीराज होटल, रायपुर
37. यश पुरोहित, गिरीराज होटल, रायपुर
38. अभिषेक सिंह, डायरेक्टर मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड
39. मनीष मिश्रा, मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड
40. संजय कुमार मिश्रा, सी.ए. मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड
41. अतुल कुमार सिंह श्री ओम साईं, बेवरेजेस प्राईवेट लिमीटेड
42. मुकेश मनचंदा, श्री ओम साई बेवरेजेस प्राईवेट लिमीटेड
43. विजय भाटिया, भिलाई
44. अशीष सौरभ केडिया, मेसर्स दिशिता वेंचर्स प्राईवेट लिमीटेड
45. मेसर्स छ.ग. डिस्टलरीस प्राईवेट लिमीटेड
46. मेसर्स भाटिया वाईन एवं मर्चेंटस प्राईवेट लिमीटेड
47. मेसर्स वेलकम डिस्टलरीस
48. सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स सुमीत फैसलिटीस लिमीटेड एवं टॉप सिक्योरिटीस फैसलिटीस मैनेजमेंट
49. बच्चा राज लोहिया मेसर्स इगल हंटर सॉल्युशन लिमीटेड एवं पार्टनर
50. मेसर्स अलर्ट कमाण्डों प्राईवेट लिमीटेड एवं पार्टनर
51. अमित मित्तल, मेसर्स ए टू जेड प्राईवेट लिमिटेड
52. उदयराव मेसर्स ए टू जेड प्राईवेट लिमीटेड का मैनेजर
53 मेसर्स प्राईम वन वर्क फोर्स
54. लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल निवासी भिलाई
55. विधु गुप्ता, प्रीज्म होलोग्राफी एवं सिक्योरिटीस प्राई लिमी.
56. दीपक दुआरी
57. दिपेन चावडा
58. मेसर्स प्राईम डेव्हलपर्स
59. मेसर्स ए ढेबर बिल्डकॉन
60. मेसर्स ए. जे. एस. एग्रोट्रेड प्राईवेट लिमीटेड
61. सफायर इस्पात के मालिक श्री उमेर ढेबर एवं श्री जुनैद ढेबर
62. अख्तर ढेबर
64. अशोक सिंह
65. सुमीत मलो
66. रवि बजाज
67. विवेक ढांढ, निवासी जी. ई. रोड रायपुर
68. अज्ञात कांग्रेस के पदाधिकारीगण
69. अन्य आबकारी अधिकारीगण, विकास अग्रवाल के साथीगण के अज्ञात नाम भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *