नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि ईडी ने सोमवार सुबह दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ED की टीम ने जमीन घोटाले के मामले में दबिश दी है और आज उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर हेमंत सोरेन के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
गौरतलब है कि ईडी का समन जारी होने के बाद सीएम सोरेन शनिवार रात दिल्ली रवाना हो गए थे। सीएम सोरेन के अचानक दिल्ली रवाना होने के बाद से कयासों का दौर शुरू हो गय था। सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजकर पूछा था कि क्या वह 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपलब्ध हैं? ईडी के इस समन की पृष्ठभूमि में सोरेने की दिल्ली यात्रा हो रही है।
इससे पहले एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया, ‘‘ उनके दिल्ली जाने की कोई योजना नहीं थी। ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद अचानक उनकी योजना बनी। उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं जिनमें 29 जनवरी को चाईबासा में, 30 जनवरी को पलामू में और 31 जनवरी को गिरिडीह में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम शामिल हैं।’’
क्या है भूमि घोटाला मामला?
ईडी ने रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद फरोख्त का खुलासा किया था। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। उनके आवास और मोबाइल फोन से बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेज बरामद हुए थे। इन दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है।