रायपुर. CG NEWS: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए थे और 15 जवान घायल भी हुए. वहीं जवानों ने 6 नक्सलियों को भी मार गिराया. जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है. साथ ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुन्दरराज पी. सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये जवान हुए शहीद
आरक्षक देवन सी, 201 कोबरा
आरक्षक पवन कुमार, 201 कोबरा
आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ
ये जवान हुए हैं घायल
लखवीर, डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा
राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट 201 कोबरा1
खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा
गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक 201 कोबरा
मनोज नाथ, आरक्षक 201 कोबरा
विकास कुमार, आरक्षक 201 कोबरा
बेनूधर साहू, आरक्षक 201 कोबरा
टी. मधुकुमार, आरक्षक 201 कोबरा
मलकित सिंह, आरक्षक 201 कोबरा
ई. वेंकटेश, आरक्षक 201 कोबरा
अविनाश शर्मा, आरक्षक 201 कोबरा
राउत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा