Breaking News

Politics: आचार्य प्रमोद कृष्णम पर कांग्रेस का एक्शन, 6 साल के लिए निष्कासित, दे रहे थे पार्टी विरोधी बयान

लखनऊ. Politics: आचार्य प्रमोद कृष्णम पर कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है. बहुत दिनों से पार्टी विरोधी बयानबाजी करने को लेकर कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णम को 6 महीने के लिए निष्कासित कर दिया है. बताया जा रहा है अब उनकी भाजपा के साथ राजनीतिक पारी की नई शुरूआत होने के कयास लगए जा रहे हैं.

कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के आरोप में शनिवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निष्कासित कर दिया. कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि राम और “राष्ट्र” पर “समझौता” नहीं किया जा सकता. शनिवार को कांग्रेस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पूर्व कांग्रेस नेता अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने पोस्ट को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग किया है.

Politics: बता दें कि प्रमोद कृष्णम ने कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए मोदी और योगी को न्योता भी दिया है. इस दौरान उन्होंने मोदी और योगी की जमकर तारीफ की थी. राहुल गांधी को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने में मुझे 4-5 दिन लगे. राहुल गांधी व्यस्त रहते हैं. वे थोड़ा कम मिलते हैं, उनका ज्यादा मिलने का स्वभाव भी नहीं है. राहुल गांधी के पास जब समय होगा तभी मिलेंगे. शायद उन्हें लगता होगा कि इनसे मिलना समय की बर्बादी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *