उज्जैन। BREAKING: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हाे गया। जहां मावा भट्टी के बॉयलर विस्फोट होने से 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना खाचरोद थाना क्षेत्र के ग्राम गोठड़ा की है। जहां सुबह करीब 7 बजे श्मायदास बैरागी की मावा भट्टी में अचानक बॉयलर फट गया। इस हादसे में श्मायदास बैरागी (50), दुग्ध विक्रेता बंटु सिंह (30), आशीष प्रजापति (20) और ईश्वर मालवीय झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए गीता देवी अस्पताल रतलाम में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
BREAKING: इधर, घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। मावा भट्टी का लाइसेंस चेक करने पर मालिक श्यामदास बैरागी के नाम से फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन गवर्नमेंट ऑफ एमपी से जारी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना पाया गया। फिलहाल, पुलिस-प्रशासन घटनाक्रम की जांच कर रही है। त्रुटि पाए जाने पर सक्ष्यानुसार कार्रवाई की जाएगी।