Breaking News

CHHHATTISGARH: सरकारी कर्मचारियों को DA में बढ़ोतरी की सौगात! कैबिनेट बैठक के बाद सीएम विष्णुदेव साय करेंगे तोहफों की बरसात?

रायपुर: CHHHATTISGARH: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को आज सीएम विष्णुदेव साय होली की सौगात दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। अगर सरकार आज महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लेती है तो प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। खैर सरकार के इस फैसले के लिए हमें शाम 5 बजे का इंतजार करना होगा।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम विष्णुदेव साय ने आज कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई है। लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले बुलाई गई ये बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि बैठक में पीएम मोदी की एक और गारंटी को पूरा करने पर भी चर्चा होगी। कहा जा रहा है कि भूमिहिन मजदूरों को आर्थिक मदद करने के वादे पर भी मुहर लग सकती है। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।

बात करें सरकारी कर्मचारियों को भुगतान किए जा रहे महंगाई भत्ता की तो अभी छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 42 प्रतिशत डीए का भुगतान किया जा रहा है। जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए का भुगतान किया जा रहा है। प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2023 से बढ़ा हुआ 4 प्रतिशत डीए अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। जबकि जनवरी 2024 से एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होनी है। हालांकि जनवरी से बढ़ाए जाने वाले डीए का ऐलान केंद्र सरकार ने ही नहीं किया है।

अगर केंद्र सरकार 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने का ऐलान करती है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो जाएगा। लेकिन अगर छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के कर्मचारियों को भुगतान किए जा रहे डीए की बात करें तो 42 प्रतिशत है। ऐसे में अगर केंद्र सरकार की ओर डीए बढ़ा दिया जाता है तो प्रदेश के कर्मचारियों के डीए में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *