Breaking News

हनुमान चालीसा बजाने पर दुकानदार की कर दी पिटाई, 6 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस बोली- अजान के वक्त…

बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित नगराथपेट इलाके में मुकेश नाम के एक शख्स पर कथित तौर पर हनुमान चालीसा बजाने के कारण उसकी मोबाइल दुकान पर कुछ मुस्लिम युवकों ने हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

बेंगलुरु पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सिद्दन्ना लेआउट के पास रविवार शाम ‘अज़ान’ के समय एक दुकानदार और कुछ लोगों के बीच बहस हो गई. वह दुकानदार जोर से गाना बजा रहा था, जिस पर कुछ मुस्लिम युवकों ने उसे टोका तो बहस शुरू हो गई. इसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीट दिया. हलासुरू गेट पुलिस क्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है.’

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार शाम नगराथपेट में हुई, जहां 6 लोगों के एक ग्रुप ने एक दुकानदार पर हमला कर दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि ये लोग उससे पैसे मांगते थे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया. इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने उसकी दुकान पर बजाए जा रहे भक्ति गीत पर आपत्ति जताते हुए उसके साथ मारपीट की.’

पीड़ित को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया है. वहीं आरोपियों पर हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी, उकसावे, खतरनाक तरीकों से चोट पहुंचाने और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.

वहीं हलसूर गेट एसीपी का कहना है कि तेज आवाज में भक्ति गीत बजाने को लेकर लोगों के एक समूह ने दुकानदार पर हमला कर दिया. तीन को हिरासत में ले लिया गया है, इसमें कोई दूसरा एंगल शामिल नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *