Breaking News

MP CRIME: गांजे के साथ महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में मादक पदार्थों के कारोबार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में नर्मदापुरम जिले में पुलिस ने गांजे के साथ दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 73 किलो मादम पदार्थ जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

इस कार्रवाई को इटारसी थाना पुलिस, पथरौटा थाना पुलिस और आरपीएफ ने अंजाम दिया है। दरअसल, समता ट्रेन में सवार होकर उड़ीसा निवासी सूदन पिता गणेश कालसे और सैलासुता दो बैंग में 52 किलो गांजा लेकर इटारसी पहुंचे। आरोपी आउटर में ट्रेन रुकने पर उतर गए और किसी का इंतजार कर रहे थे।

इस दौरान मुखबिर ने इटारसी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंग को तलाशी ली, जिसमें से बड़ी मात्रा में गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को धर दबोचा। वहीं पथरौटा पुलिस ने रेलवे माइक्रो ऑफिस के पास से दुलीचंद पारे को 21 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

दोनों थानों की पुलिस ने तीन आरोपियों से 73 किलो अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 12 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया और गांजे की सप्लाई कहां करना था, इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *