Breaking News

30 मार्च को बीजापुर बंद का आह्वान: माओवादी बोले- 3 महीने में 15 बेकसूरों को पुलिस ने मारा, गाड़ी चली, दुकान खुली तो जिम्मेदार खुद होंगे

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 30 मार्च को नक्सलियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ बीजापुर जिला बंद का आह्वान किया है। पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें लिखा है कि भाजपा की सरकार आने के बाद बीजापुर में पुलिस ने 3 महीने के अंदर 15 बेकसूर आदिवासियों को मारा है।

आदिवासियों के खिलाफ नरसंहार जारी है। नक्सलियों के प्रेस नोट की अंतिम लाइन में लिखा है कि 30 मार्च को बंद के दौरान यदि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान खोलता है या सड़कों पर गाड़ियां चलती हैं तो सोच लें। उसके जिम्मेदार वे खुद होंगे।

बस्तर में खुल रहे कैंप का विरोध
नक्सली लीडर ने कहा कि, प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से अब तक सैकड़ों कैंप खोले गए हैं। बस्तर के जल-जंगल-जमीन को कॉरपोरेट घरानों को बेचा जा रहा है। नरसंहार जारी है। आदिवासियों को बेहर करने की रणनीति है।

पुलिस अलर्ट
नक्सलियों के बंद को देखते हुए बस्तर समेत बीजापुर में पुलिस फोर्स भी अलर्ट मोड है। इधर लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली कोई बड़ी वारदात न कर पाएं, इसके लिए हर दिन जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा जा रहा है। 3 दिन पहले नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने 3 नक्सलियों को ढेर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *