Breaking News

बड़ा हादसा टलाः कोयले से भरी गुड्स ट्रेन के दो इलेक्ट्रिकल इंजन में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर/बीना में दो इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कोयला लेकर बीना की ओर आ रही पीसीएमसी गुड्स ट्रेन के इंजन में शनिवार की देर शाम अचानक आग लग गई। बीना स्टेशन से लगभग 14 किमी दूर सेमरखेड़ी स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर यह घटना हुई है।

इंजन में लगी आग को देख रेल कर्मचारियों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई। साथ ही नजदीकी रिफाइनरी और जेपी कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड बुलाई गई। बीना नगर पालिका की फायर लारी को भी सूचित किया गया। जिन्होंने आकर आग पर काबू पा लिया है। रेलवे तथा स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेलवे पीआरओ (PRO) मध्य रेल भोपाल से हुई बातचीत में उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल आग बुझा ली गई है। आग लगने की वजह की जांच की जायेगी। फिलहाल एक बड़ा हादसा टल गया है क्योंकि मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी जो कोटा डिविजन जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *