Breaking News

BJP में शामिल हुए Akshay Kanti Bam, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है. नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय बम बीजेपी में शामिल हो गए. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.

दरअसल, चौथे चरण के लिए नाम वापसी के आखिरी दिन इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है. वे बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया.

बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने अक्षय बम का बीजेपी में स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने X पर ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा के प्रगतिशील विचारों से प्रभावित होकर इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी ने हमारे साथी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला की उपस्थिति में आज अपना नामांकन वापस लिया. मैं, राष्ट्रवादी भाजपा परिवार में आपका आत्मीय स्वागत करता हूँ.

वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर अक्षय कांति बम के साथ एक फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- ”इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *