Breaking News

अभनपुर में प्रिंसिपल की घूस खोरी: आत्मानंद स्कूल में सप्लीमेंट्री आए हुए बच्चों को पास करवाने ले रहे हजारों रुपए, नहीं दोगे तो अगले साल सीट बुक

अभनपुर/रायपुर। रायपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अभनपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा बच्चों को पास करने की एवज में अभिभावकों से फोन पे के द्वारा पैसे लिए जा रहे हैं।

विधायक का नाम लेकर इस तरह कर रहे वसूली
दरअसल मामला अभनपुर के आत्मानंद स्कूल का है जहां प्रिंसिपल टी श्री लाल छात्रों के अभिभावक को बुला कर उनके बच्चों को पास करने की एवज में फोन पे से अवैध वसूली कर रहे हैं। यह शिकायत खुद अभिभावक मनोज कुमार ने लिखित रूप में फोन पे की रिसिप्ट और रिकॉर्डिंग के साथ रायपुर कलेक्टर को की है।

जानिए प्रिंसिपल साहब कैसे ले रहे पैसे
शिकायत में मनोज ने बताया कि प्रिंसिपल साहब परीक्षा वर्ष 2023-24 में पूरक आए बच्चों के अभिभावकों को फोन कर बुलाते हैं फिर विद्यार्थियों को पास करवाने 20 से 25 हज़ार रुपए की मांग करते हैं। वहीं अभिभावकों द्वारा पैसों के संबंध में प्रश्न पूछने पर प्रिंसिपल साहब धमकी देकर कहते हैं कि छात्र को कक्षा वर्ग में फेल कर आगामी सत्र हेतु भारी भरकम राशि में सीट को बुक कर दिया जाएगा।

वहीं उनमें से एक अभिभावक ने प्रिंसिपल की धमकी से डरकर उन्हें 15 हज़ार रुपए फोन पे (9329644199) कर तो दिए लेकिन उसके बाद उस अभिभावक ने भ्रष्ट प्रिंसिपल की पोल खोलने की ठान ली। जिसके बाद पब्लिक स्वर की टीम को सभी प्रमाण दिए गए।

भ्रष्ट प्रिंसिपल विधायक का नाम लेकर कर रहे वसूली
शिकायतकर्ता ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि प्रिंसिपल टी श्री लाल ने कहा कि विधायक इंद्र कुमार साहू द्वारा व्यक्तिगत फंड इकट्ठा करने आदेशित किया है जिसके चलते ये पैसे लिए जा रहे हैं।

जब अभिभावक ने प्रिंसिपल से फोन पर की बात
जब अभिभावक ने प्रिंसिपल से कहा कि पैसे फोन पे कर दिया हूं मैडम बोली है सर जैसा बोलेंगे वैसा कर कर देंगे तो प्रिंसिपल साहब ने कहा कि हां मैडम को एंट्री करने बोल दिया हूं कल आइए तब हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह वही आत्मानंद स्कूल है जहां पूर्व प्रिंसिपल डॉन सिंह वर्मा और उनके बाबू ईश्वर द्वारा ओपन स्कूल परीक्षा के नाम पर वसूली की गई थी जिसे पब्लिक स्वर समाचार पत्र ने प्रकाशित किया था।

इंद्र कुमार साहू, विधायक अभनपुर
ऐसा कोई भी आदेश मेरे द्वारा नहीं दिया गया है,जनहित कार्यों में लोगों के कंधा से कंधा मिलाकर काम करना मेरा दायित्व है। मेरे नाम से गलत कार्य या वसूली का कार्य असहनीय है, उचित कार्यवाही होगी।

डॉ गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर, रायपुर
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है प्रमाण के आधार पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *