Breaking News

बड़ी सफलता: देवास से किडनैप हुए 3 बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला, इंदौर में मिले मासूम, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल/ देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अपने घर के पास से तीन मासूम भाई-बहन गायब हो गए थे। पुलिस ने बच्चों को खोज निकाला है। पुलिस ने बच्चों को इंदौर से सुरक्षित रिकवर कर लिया है। आरोपी सीसीटीवी में बच्चों को ले जाते हुए दिखा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम बच्चों और आरोपी कमल को लेकर इंदौर से रवाना हो चुकी है।

दरअसल, खातेगांव के बड़े मोहल्ले से गुरुवार सुबह करीब 11 बच्चे घर के पास ही खेल रहे तीन भाई-बहन गायब हो गए थे। घर वालों को जब इसकी भनक लगी तो आसपास सभी जगह तलाश शुरू की। जब तीनों नहीं मिले तो घर वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले जिसमें जवाहर चौक से सुबह 11:13 बजे एक शख्स तीनों बच्चों को अपने साथ पैदल ले जाते दिखा था। सीसीटीवी फुटेज देखकर कुछ लोगों ने संदिग्ध व्यक्ति को कमल कालिया ग्राम-खारिया के रूप में पहचाना।

सीसीटीवी में बच्चों के साथ नजर आया आरोपी
जिस शादी में बच्चे पहुंचे थे उस शादी समारोह के फोटो और वीडियो भी चेक किए। जिसमें तीनों बच्चे उसी शख्स के पास ही खाना खाते भी दिखे, जो सीसीटीवी में उनके साथ नजर आया था। जिसके बाद पुलिस बच्चों की तलाश में संदिग्ध कमल के घर दबिश के लिए पहुंची। फिर पुलिस को पता कि वो बच्चों को लेकर इंदौर निकल गया है। इंदौर में कुछ जगहों पर बच्चों और आरोपी को देखे जाने की पुष्टि होने के बाद पूरा महकमा इंदौर में तलाशी में जुट गया। रातभर में कई जगह पुलिस टीम पहुंची। कमल के रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। पूरी रात पुलिस टीम की मेहनत का नतीजा सुबह 6:30 बजे निकलकर आया जब तीनों बच्चे सुरक्षित पुलिस के हाथों में आ गए और आरोपी कमल को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *