उज्जैन में हिंदूवादी नेता पर जानलेवा हमला: 5 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार; विहिप ने हनुमान चालीसा का पाठ कर दिया अल्टीमेटम, इलाके में फैला तनाव

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नगर मंत्री सोहेल ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने पीछे से आकर उन पर रॉड से वार किया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। सोहेल ठाकुर को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।

पुलिस के अनुसार, घटना तराना के राम मंदिर के पास सुखला गली में हुई। सोहेल ठाकुर वहां खड़े थे, तभी कुछ युवकों ने उनसे विवाद शुरू किया और अचानक हमला बोल दिया। प्रारंभिक जांच में 5 से अधिक आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। आरोपियों में ईशान मिर्जा, सप्पान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद जैसे नाम शामिल बताए जा रहे हैं। मामले में हत्या के प्रयास की धारा लगाई गई है।

हमले की सूचना मिलते ही विहिप और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। संगठन ने प्रशासन पर दबाव बनाते हुए रात करीब 9:10 बजे अल्टीमेटम दिया कि सुबह 9 बजे तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सहित ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद पुलिस ने रात 2:30 बजे के आसपास गिरफ्तारियां कीं। विहिप उज्जैन विभाग मंत्री विष्णु पाटीदार ने कहा, “हमने समय पहले ही प्रशासन को सूचित कर दिया था। अब तक मुख्य आरोपी फरार है, जिससे कई सवाल खड़े होते हैं। संगठन तब तक संतुष्ट नहीं होगा जब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। आगे की रणनीति वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देश पर तय की जाएगी।

विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और नारेबाजी की। उन्होंने आरोपियों के घर तोड़ने की मांग भी की। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, बाजार बंद रहा और धारा 144 लागू कर दी गई। पुलिस ने भारी बल तैनात किया है और स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है। विहिप नेताओं का कहना है कि पुलिस फिलहाल सहयोग कर रही है, लेकिन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से हिंदू समाज में असंतोष है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। पुलिस जांच जारी है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Check Also

MP News: स्लीपर कोच बसों पर रोक के विरोध में उतरे टूरिस्ट ऑपरेटर, 100 से अधिक बसें खड़ी कर जताया आक्रोश

MP News: आरटीओ द्वारा स्लीपर कोच बसों पर अचानक रोक लगाए जाने से नाराज टूरिस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *