सुकमा। Sukma Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के कोंटा के किद्रेलपाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि DRG जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। वहीं, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर भी सामने आई है।
बता दें कि अब भी मौके पर रूक रूक कर मुठभेड़ जारी है। नक्सलियों के बंद से पहले सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन तेज किया है। दरअसल, 26 मई को नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है। वहीं, एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि भी की है।