कांग्रेस सरकार के समय जो अधिकारी सुरमा बने हुए थे वे अब चूहे बनकर अपने आस्तीत्व को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इन अफसरों में पुलिस विभाग के आला अफसर अधिक हैं। हालांकि सरकार बनने के बाद ऐस अफसरों को यहां से दूर कर दिया गया फिर भी अब वे मुख्यालय मेें अटैच अपने पुराने कारनामों पर पर्दा डालने संगठन के दफ्तर में हाजरी लगाने में नहीं चूक रहे हैं। अब यह देखना है कि संगठन की सीढ़ी से सत्ता के लोगों को कितना मना पाएंगे।
ऐसे ही कुछ लोगो को सुपर सीएम और उन अफसरों की तिमारदारी करते देखा गया था जो आज जेल में पड़े हैं। महादेव सट्टा मामले में जिन अफसरों का नाम आया है उनपर एसीबी हाथ डालने का पूरा प्रयास कर रहे है उसके पहले ही इन अफसरों के ज्ञान चक्षु खुल गए हैं और वे अपने नए आकाओं को खेजने में लगे हैं। देखना है कि नए आका पुराने आकाओं को इनके किए गए सेवाओं का क्या फल दिलवाते हैं।