भारत के ओलंपिक और विश्व चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक महीने बाद वापसी करते हुए पावो नुरमी खेलों में मंगलवार को पहली बार स्वर्ण पदक जीता। भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने पावो नुरमी खेलों में यह कमाल किया है। जेवलिन थ्रोअर इस स्टार ने 85.97 मीटर भाला फेंक स्वर्ण पदक जीता है। 2024 में उनका यह दूसरा गोल्ड है। अब उनकी नजरें पेरिस में होने वाले ओलंपिक गोल्ड पर होंगी।
बता दें कि नीरज ने फिनलैंड के टोनी केरानेन ने 84 . 19 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। वहीं उनके हमवतन और पिछली बार के स्वर्ण पदक विजेता ओलिवर हेलांडेर को कांस्य पदक जीता जिन्होंने 83 . 96 मीटर का थ्रो फेंका था। नीरज का यह इस मुकाबले का सबसे कमजोर थ्रो रहा, लेकिन इससे उनकी बढ़त पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पांचवें प्रयास में नीरज फाउल कर बैठे, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस प्रयास में भी कोई नीरज को पीछे नहीं छोड़ सके। छठे प्रयास में उन्होंने 82.97 मीटर का थ्रो किया।
बता दें कि 2024 में भारत में ही हुए फेडरेशन कप में भी नीरज चोपड़ा न शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इसके बाद अब फिनलैंड में इस स्टार एथलीट ने गोल्ड जीता। पेरिस में नीरज चोपड़ा की नजरें दूसरे ओलंपिक गोल्ड जीतने पर होगी।