Breaking News

लाठियों से पीटा, इलेक्ट्रिक शॉक दिए, दर्शन के साथियों ने हत्या करने से पहले रेणुका स्वामी को किया था खूब टॉर्चर

रेणुका स्वामी हत्याकांड मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में पुलिस ने कहा कि हत्याकांड के मास्टरमाइंड दर्शन थुगुदीपा ने 17 लोगों के साथ मिलकर 33 साल के रेणुका स्वामी की हत्या की साजिश रची थी और फिर इस पूरे कांड को अंजाम भी दिया था. कथित तौर पर मृतक ने थुगुदीपा की क्लोज फ्रेंड और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजे थे जिसके बाद कर्नाटक के बेंगलुरु में उसकी हत्या कर दी गई थी.

मृतक स्वामी को हत्या से पहले किया गया खूब टॉर्चर
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का मानना ​​है कि मृतक स्वामी को लाठियों से पीटा गया और फिर बांध दिया गया और इलेक्ट्रिक शॉक भी दिए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का यह भी मानना ​​​​है कि आरोपी नंबर 2 दर्शन ने इस जघन्य अपराध की प्लानिंग करने और इसे अंजाम देने में शामिल चार लोगों को 50 लाख रुपये दिए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का मानना ​​है कि इसमें अपहरण और हत्या के साथ-साथ शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रदोष उर्फ पवन नाम के आरोपी को 30 लाख रुपये दिए गए थे जबकि दो अन्य निखिल और केशवमूर्ति को हत्या और शव को फेंकने में उनकी भूमिका के लिए 5 लाख रुपये दिए गए थे. वहीं झूठे बयान देने और दर्शन और पवित्रा की जगह जेल जाने के लिए दो और लोगों राघवेंद्र और कार्तिक – के परिवारों को भी 5 लाख का भुगतान किया जाना था.

क्यों की गई रेणुका स्वामी की हत्या?
एक फार्मेसी कंपनी में काम करने वाले स्वामी ने कथित तौर पर पवित्रा गौड़ा के बारे में सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज पोस्ट कर दिए थे. पवित्रा गौड़ा एक्टर दर्शन थोगुदीपा की को-एक्ट्रेस और करीबी दोस्त भी हैं. पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि गौड़ा ने थोगुदीपा को “उकसाया” था.

पुलिस का दावा है कि मृतक स्वामी का 8 जून को चित्रदुर्ग से अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद उसे प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर दी गई थी. एक्टर दर्शन पर आरोप है कि वह हत्या के समय क्राइम सीन पर मौजूद थे. वहीं एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा पर दर्शन को स्वामी को सजा देने के लिए उकसाने का आरोप है. इस मामले में अब तक पुलिस 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *