Breaking News

CM साय ने पंडरिया क्षेत्र के लिए पांच निःशुल्क एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी, अब दूरस्थ क्षेत्रों में भी मिलेगी इमरजेंसी हेल्थ सर्विस…

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास परिसर से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 निःशुल्क एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा संचालित इन एम्बुलेंस की संख्या अब बढ़कर आठ हो गई है, जिससे क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को 24×7 आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप और विधायक पुरन्दर मिश्रा भी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री साय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विधायक भावना बोहरा की पहल से एक और वादा पूरा हो रहा है. इस निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के इंदौरी, पंडरिया, पांडातराई, दुल्लापुर और कुंडा क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि यह सेवा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित मदद पहुंचाने में सहायक होगी और ऐसी जनहितकारी पहलों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान “भावना बोहरा की गारंटी” सेवा संकल्प पत्र में स्वस्थ और समृद्ध पंडरिया का वादा किया गया था और निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का संकल्प लिया गया था. आज इस संकल्प को पूरा करने पर उन्हें बहुत खुशी हो रही है.

विधायक भावना बोहरा ने कहा कि मेरे लिए यह क्षण बहुत ही भावुक और गौरवान्वित करने वाला है. जो संकल्प हमने किया था आज वह प्रत्यक्ष रूप से साकार हुआ. इस निशुल्क एम्बुलेंस के माध्यम से पंडरिया विधानसभा के मेरे परिवारजनों को आपातकाल में त्वरित समाधान मिल सके और किसी भी विषम परिस्थिति में वे तत्काल अस्पताल पहुंच सके इसके साथ ही गर्भवती माताओं-बहनों को गर्भावस्था के दौरान बेहतर सुविधा मिल सके यही हमारा उद्देश्य है.

उन्होंने कहा है कि राजनीति मेरे लिए जनसेवा का एक माध्यम है. लगभग 10 वर्षों से अधिक समय से मैनें जनता के बीच रहकर उनकी जो तकलीफों को देखा, समस्याओं को जाना एवं उनकी आकाँक्षाओं को जाना है. उनके इन समस्याओं के निराकरण और आकाँक्षाओं को पूरा करने के लिए हमेशा ही मन में भाव आता रहा है और उनके ही आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से मुझे इन सभी कार्यों के लिए प्रेरणा और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु उर्जा मिलती है.

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमने भावना दीदी की गारंटी में पंडरिया विधानसभा की जनता के बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु संकल्प किया था कि इस निशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत हम पूरे विधानसभा में शुरू करेंगे. आज हमारे उस संकल्प से सिद्धि की इस यात्रा में पूरे क्षेत्र की जनता का भरपूर स्नेह, सहयोग व आशीर्वाद हमें मिला है जिसके प्रति हम यह कार्य करने में सार्थक हुए हैं.

अन्य सुविधाएं भी कराई गई उपलब्ध
गौरतलब है कि रणवीरपुर और आदिवासी व वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर में पहले से ही तीन निःशुल्क एम्बुलेंस सेवाएं संचालित हो रही हैं, जिनसे हजारों परिवार लाभान्वित हो चुके हैं. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर लाने-ले जाने के साथ ही बेहतर उपचार के लिए रायपुर और अन्य जिलों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा, एक निःशुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब और महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए तीन निःशुल्क बस सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. इस अवसर पर कबीरधाम जिले के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि,वरिष्ठजन, पंडरिया विधानसभा के समस्त पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *