रायपुर. Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुए अनवर ढेबर को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम रायपुर से रवाना हो गई है. अब एसटीएफ को 48 घंटे के अंदर अनवर को मेरठ कोर्ट में पेश करना होगा. यूपी एसटीएम की टीम 3 गाड़ियों में रायपुर आई थी. बुधवार को रायपुर कोर्ट ने यूपी एसटीएफ को अनवर ढेबर का ट्रांजिट रिमांड देने का फैसला सुनाया. अदालत के फैसले के बाद अपने भाई से मिलने महापौर एजाज ढेबर भी पहुंचे थे. बता दें कि 18 जून को नकली होलोग्राम केस में यूपी एसटीएफ ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के दौरान ढेबर के समर्थकों ने जमकर हंगामा भी किया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने अनवर ढेबर को रायपुर कोर्ट में पेश किया. अब यूपी एसटीएफ को ट्रांजिट रिमांड मिल गया है. इसके बाद टीम मेरठ के लिए रवाना हो गई है.