Breaking News

SECR RPF की टीम ने पकड़ा 2 करोड़ से ज्यादा का Gold

रायपुर/नागपुर. 2 करोड़ से अधिक के मूल्य के गोल्ड तस्करी का मामला उजागर हुआ है, लेकिन इस मामले का खुलासा इसलिए नहीं किया गया है क्योंकि इस मामले के आरोपी की संदिग्ध मौत नागपुर में डीआरआई के ऑफिस से हुई है. कथित रूप से आरोपी ने ऑफिस के छठवीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. ये आरोपी डीआरआई की सूचना पर पकड़ाए है और इसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आरपीएफ टीम ने पकड़ा था. सूत्रों ने बताया कि आरोपी दुरंतो एक्स्प्रेस में सफर कर रहे थे.

शरीर में बांध रखा था गोल्ड
सूत्र बताते है कि करीब 3 किलो गोल्ड एक आरोपी ने अपने शरीर में बांधकर रखा था. इसे आरपीएफ की टीम ने जांच के बाद डीआरआई के ही इनपुट के आधार पर पकड़ा और नागपुर सीआईबी ने डीआऱआई नागुपर को हेंडओवर किया. हालांकि इस संबंध में नागपुर सीआईबी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

अब सूचना है कि महाराष्ट्र राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) इस मामले की जांच करेंगे. सूत्रों के मुताबिक जिन दो आरोपियों को पकड़ा गया था उनका नाम स्पष्ट नहीं हो सकता है, लेकिन उसमें एक का उपनाम देसाई और दूसरे का सुनील घोडके बताया जा रहा है, जिसमें देसाई उपनाम वाले व्यक्ति ने व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *