Breaking News

NEET Paper Leak: प्रयागराज पहुंची बिहार पुलिस, सॉल्वर गैंग के संपर्क में था डॉक्टर

लखनऊ: नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. छात्रों में इसको लेकर काफी आक्रोश है. परीक्षा में हुई गड़बड़ी की आंच अब यूपी के प्रयागराज तक पहुंच चुकी है. बिहार पुलिस ने इस मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है.

दरअसल, नीट परीक्षा की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है. मामले में एक के बाद नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार पुलिस प्रयागराज तक पहुंची चुकी है. जहां पुलिस एक डॉक्टर और उसके बेटे की तलाश कर रही है.

बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने अपने बेटे को नीट की परीक्षा दिलवाने के लिए फॉर्म भरवाया था. जो पहले से ही सॉल्वर गैंग के संपर्क में था. डॉक्टर ने नीट परीक्षा में अपने बेटे को ना बैठाकर जोधपुर एम्स के एक स्टूडेंट से परीक्षा दिलवाई थी. आवेदन फॉर्म में डॉक्टर ने खुद के बेटे की जगह जोधपुर एम्स के छात्र की फोटो लगाई थी. परीक्षा देने के लिए उसका फर्जी आधार कार्ड भी तैयार कराया गया था.

अब इस मामले पर बिहार पुलिस लगातार छानबीन करते हुए डांक्टर और उसके बेटे की तलाश कर रही है. मामले की जांच में बिहार पुलिस दो पहले प्रयागराज आई थी. जहां पुलिस ने कई ठिकानों पर छापामारी करते हुए आरोपी डॉक्टर और उसके बेटे को खोजबीन की. लेकिन आरोपी डॉक्टर और उसका बेटा वहां से फरार हो गया था.

गौरतलब है कि आरोपी डॉक्टर का प्रयागराज में ही एक अस्पताल है. कई दिनों से डॉक्टर अस्पताल नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने अस्पताल में फोन करके पूछा तो पता चला कि डॉक्टर किसी निजी काम से बाहर गए हुए है. फिलहाल पुलिस की तालश में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *