Breaking News

Heavy Rain In Delhi: बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, तालाबों में तब्दील हुई सड़कें, चारों तरफ भरा पानी ही पानी

दिल्ली। Heavy Rain In Delhi: मानसून के दस्तक देते ही एक ओर जहां मौसम खूशनुमा हो गया जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर भारी बारिश ने तबाही मचाई है। जिस वजह से कई शहरों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली है। वहीं दिल्ली में बीती रात हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आई है। जहां सड़कें तो तालाब बन ही चुकी हैं इसके साथ इलाके की दुकानों में भी पानी भर गया है। जिस वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है।

करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में 228 मिमी बारिश हुई है। यह 1936 के बाद जून महीने में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। बीते साल 28 जून को 235.5 मिमी बारिश हुई थी।दिल्ली में जून के पूरे महीने में औसतन 80.6 मिमी बारिश होती है। पिछले 24 घंटे में ही उससे लगभग तीन गुना बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

सुबह ऑफिस और काम पर जाने वालों को जाम और जलजमाव से जूझना पड़ा थी। हालांकि लोगों को दो महीने से जारी भीषण गर्मी से जरूर राहत मिली है। शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है।

आईटीओ पर करीब दो-तीन फीट पानी भर गया है जिससे वहां जाम लग गया। मंडी हाउस जाने वाले हनुमान मंदिर चौराहे पर तीन फीट पानी भरा हुआ है जिसके बाद सड़क बंद कर दी गई है. इससे अशोक रोड, फिरोजशाह रोड और कनॉट प्लेस जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है वहीं कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के मूलचंद और अन्य इलाकों का भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *