Breaking News

Shikshak Bharti 2024 : शिक्षक के पदों पर बंपर भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी, जानें करें ऑनलाइन अप्लाई

भुवनेश्वर। शिक्षक की नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने 2 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में उम्मीदवार 1 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। शिक्षक के इन पदों पर पहले 1 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक आवेदन की प्रक्रिया चली थी। इसके बाद 12 जून से दोबारा आवेदन शुरू हुए, जिसकी आखिरी तारीख 7 जुलाई तय थी। लेकिन अब अगस्त में फिर से वेबसाइट ossc.gov.in एप्लिकेशन शुरू होने जा रहे हैं।

इन विषयों के लिए होगी भर्ती
शिक्षक भर्ती में टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी साइंस, टीजीटी साइंस, संस्कृत, हिन्दी और फिजिकल एजुकेशन टीचर समेत अन्य शिक्षकों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बी.एड किया होना भी जरूरी है। इसके अलावा आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को छूट दी गई है।

कितनी मिलेगी सैलरी?
टीजीटी टीचर को चयन के बाद 35,400 रुपये और पीईटी टीचर 29,200 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

जानें कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए आसान से चरणों की मदद से अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
  • सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर जाकर भर्ती के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण पूरा करने के बाद लॉगइन करें। एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई पूरी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
  • संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *